गिरिडीह।

विधि-व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए शहरी क्षेत्र में दो अतिरिक्त थाने खोले गए हैं। बुधवार को विधिवत रूप से दोनों थानों का उद्घाटन कराया गया।

सबसे पहले पचंबा में खुले नए थाने का उद्घाटन पारंपरिक तरीके से कराया गया। मौके पर एसपी सुरेंद्र कुमार झा, एएसपी दीपक कुमार,एसडीओ विजया जाधव, एसडीपीओ मनीष टोप्पो, डीएसपी पी के मिश्रा व जीत वाहन उराव,नगर थाना प्रभारी विनय राम, मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार मिश्र आदि मौजूद थे।
बताया गया कि इस नए थाने के खुलने से आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए रखने में सहूलियत होगी। पचम्बा के नए थाना में अजय कांत झा को बतौर थाना प्रभारी यहां की जिम्मेवारी सौंपी गई है। उम्मीद है विधि-व्यवस्था संधारण में यह थाना लोगों के लिए दोस्ताना पुलिसिंग का माहौल तैयार करेगा।
इसी तरह शहरी क्षेत्र के मकतपुर में ट्रैफिक थाने का शुभारंभ पत्रकारों के हाथों फीता काटकर किया गया। मौके पर तमाम पुलिस अधिकारी व शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस थाने का की जिम्मेवारी ट्रैफिक इंचार्ज उपेंद्र कुमार राय को सौंपी गई है। ट्रैफिक थाना के खुलने से लोग बेहद उत्साहित नजर आए हैं।
बताया गया कि ट्रैफिक व्यवस्था शहर की एक जटिल समस्या का रूप लेती जा रही है, इस थाने के खुलने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर ढंग से बहाल रखने की दिशा में यह मील का पत्थर साबित होगा।
कुल मिलाकर पुलिस विभाग ने दो नए थाने खोलकर शहरवासियों को एक सौगात दी है। उम्मीद की जा रही है दोनों थानों से आम आवाम को कई तरह की सहूलियत हासिल होगी।