spot_img

पत्थर से कूच कर रेलवे कर्मचारी की हत्या

Reported by: मनोज कुमार सिंह 

जमशेदपुर।

जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के टाटानगर रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी में रेलवे कर्मचारी विपिन पासवान की अज्ञात लोगों ने पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी है. जिसका शव घर के कुछ ही दूरी पर मिला.

क्षेत्र में सनसनी का माहौल है. वही परिवार के लोगो का रो-रो कर बूरा हाल बना हुआ है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही घटना स्थल से पत्थर और कुछ कागजात बरामद किया है.

आपको बता दे कि रेलवे कर्मचारी विपिन पासवान अपने पिता को लकवा मारने के बाद उन्हें रेलवे मे नौकरी मिली थी. पूरा परिवार बिहार का रहने वाला था. रेलवे मे नौकरी मिलने के बाद सभी मृतक अपने परिवार के साथ रेलवे कॉलोनी मे रहता था. काम कर देर रात घर जा रहा था. तभी घात लगाए अपराधियो ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आपसी विवाद में हत्या हुई है. आरोप है कि बर्मामाइंस निवासी कुंदन अपराधी सब्जी राजू और संतोष ने मिलकर विपिन की हत्या की है. पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है. घटना के बाद सभी तीनो आरोपी फरार हो गए है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!