spot_img

कपड़ा व्यवसायी के घर लाखों की चोरी


साहेबगंज।

साहेबगंज के बहरेट थाना क्षेत्र के बहरेट बाजार में बीती रात चोरों ने कपड़ा व्यवसायी व्यवसाई के यहां हाथ साफ़ किया। 

व्यवसायी विवेक कुमार मोदी के घर से चोर लाखो रुपया का समान ले उड़े. कपड़ा व्यवसायी अपने घर स्थित दुकान को बंद कर ऊपर के कमरे में सोये हुए थे. तभी रात को चोरो ने पीछे की ओर से घर मे प्रवेश कर पचपन हजार नगद, एक सोने का चेन, एलईडी टीवी, दो सौ पीस साड़ी लेकर भाग गए. जब सुबह विवेक मोदी उठे तो देखा कि घर का सारा समान बिखरा पड़ा है. तुरंत इसकी सूचना बहरेट पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुच कर छानबिन मे जुटी है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!