जमशेदपुर।

जमशेदपुर पुलिस ने पिछले दिनों हुए हीरालाल महतो हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी ज़ब्त पुलिस ने कर लिया है।

पिछले दिनों 21 जून को टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को स्थित एक शराब की दुकान के पास हीरालाल महतो नामक एक युवक की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस हत्यारों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी। वहीं पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बापी चौधरी और अजय गोराई नामक दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के समक्ष दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
मामले की जानकारी देते हुए सिटी डीएसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि शराब पीने को लेकर तीन युवकों में किसी बात को लेकर झड़प हुई, जिसके बाद आवेश में आकर दोनों आरोपियों ने हीरालाल महतो को चाकू मारकर घायल कर दिया था। वही ईलाज के दौरान MGM अस्पताल में हीरालाल की मौत हो गई थी।