साहेबगंज।
एक बेटी ने अपने ही माँ की हत्या कर दी. मामला बरहरवा थाना क्षेत्र के बोनीडांघा गांव की है.
पुलिस ने आरोपित बेटी को गिरफ्तार कर लिया और लाश को पोस्टमार्टम के लिय भेज कर आगे की कारवाई करने मे जुट गई है. वही बेटी ने अपने माँ को इसलिए मार दिया क्योंकि उसकी माँ की उम्र 80 साल की थी और बेटी खुद 50 वर्ष की है. वह अपनी माँ की देखभाल करती थी. लेकिन माँ की देख भाल करने से वह कहीं भी आ-जा नहीं सकती थी.
इसलिए उसने यह फेसला किया कि माँ को मार दिया जाये। अपनी माँ की हत्या कर घर में ताला लगा कर चल दी. जब लोगो को पता चला तो गाव वाले ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने लाश को अपने कब्जे मे लाकर आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।