हज़ारीबाग।


हज़ारीबाग से एक हैरान करने वाला वाक़्या सामने आया है. दरअसल, प्रमंडलीय सदर अस्पताल हज़ारीबाग में लगभग 4 वर्ष पहले मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की खराब गुणवत्ता को लेकर एक शिकायत दर्ज कराई गई थी. यह शिकायत मानवाधिकार आयोग को की गई थी.


आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि 4 साल पुरानी इस शिकायत में 2 साल पहले राज्य स्तर पर थोड़ी बहुत खानापूर्ति हुई. जीससे नाराज शिकायतकर्ता ने जब इसकी शिकायत मानवाधिकार आयोग और प्रधानमंत्री कार्यालय में की. तब जाकर आज 4 साल बाद इस मामले में मानवाधिकार की टीम पुनः जांच के लिए आ रही है.

जरा सोचिए भोजन की गुणवत्ता की जांच के लिए अगर कोई टीम 4 साल बाद जांच करने पहुंचे तो जांच कितना सही होगा। इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. 4 साल बाद भी शायद यह केवल खानापूर्ति ही होगी।