जमशेदपुर।
जमशेदपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने स्वर्ण रेखा प्रोजेक्ट के जूनियर इंजीनियर उज्जवल कुमार दास को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके अन्य तीन सहयोगियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार किये गए ये लोग झारखंण्ड समेत अन्य राज्यो मे साइबर क्राइम के जरिए लोगो से ठगी करते थे. और ठगी के रुपये से ही ऑनलाइन सभी लोग खरीदारी करते थे. शिकायत पर पुलिस ने कारवाई करते हुए इस मामले का खूलासा किया है. इनके पास से एक लैपटॉप, पांच मोबाइल फोन समेत कइ कीमती कागजात बरामद किया है.
एसएसपी अनूप बिरथरे ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने एक टीम का गठन कर कारवाई करते हुए एक मॉल से इन्हे गिरफ्तार किया। खरीदारी करते हुए ये सभी रंगे हाथो पकड़ा गया. पूछताछ करने पर इसने बताया कि घर जामताड़ा मे है. ये सिंचाई विभाग स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट यांत्रिक डिविजिन चालियामा में पदस्थापित है. और अपने दोस्तो के साथ मिल कर साईबर ठगी का धन्घा करते थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की और गहरी जांच कर रही है.