देवघर।
हावड़ा-नई दिल्ली मुख्य रेल लाइन के रोहिणी स्टेशन के नज़दीक नवाडीह फाटक पर एक अनियंत्रित ट्रक ने दो बाईक सवार को अपनी चपेट में ले लिया और फाटक को तोड़ते हुए भागने की कोशिश में रेलमार्ग पर ही फंस गया. घटना में एक बाईक सवार की मौत हो गयी, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
घटना रविवार देर शाम की है. जहां नावाडीह फाटक नम्बर 27 पर एक ट्रक द्वारा पहले एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी गयी. उसके बाद रेलवे फाटक तोड़ते हुए अप रेल लाईन के ट्रैक पर चढ़ गया. वहीं, टक्कर में बाईक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को आनन-फानन में देवघर सदर अस्पताल लाया गया. जहां आॅन ड्यूटी चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मृतक बिजुन हांसदा देवीपुर थाना क्षेत्र के पदनबोना का रहने वाला था. गिरीडीह में रहकर पढ़ाई करता था. वहीं, घायल जितेंद्र हांसदा भी देवीपुर थाना क्षेत्र के पदनबोना का ही रहने वाला है. दोनों आपस में चचेरे भाई बताये जा रहे हैं. जितेंद्र देवीपुर हीरो शो रूम में कार्य करता है.
इधर, ट्रक के रेल ट्रैक पर फंसने के कारण हावड़ा-नई दिल्ली अप एवं डाउन रेल परिचालन घंटों बाधित हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा विधि व्यवस्था को संभाला गया.
घटना के बारे में 27 नम्बर रेलवे फाटक के केबिन मैन ने बताया कि फाटक तोड़ते हुए ट्रक रेलवे ट्रैक पर चढ़ गया है जिससे कि अप में मालगाड़ी और डाउन में मोकामा हावड़ा पैसेंजर खड़ा रखा गया. जबकि रेल यातायात निरीक्षक जसीडीह ने बताया कि रेलवे परिचालन सुनिश्चित करने के लिए क्रेन को मंगाया जा रहा है, ताकि ट्रक को रेलवे लाइन से हटाकर रेलवे परिचालन सुनिश्चित कराया जा सके.
वहीं जसीडीह पुलिस ने बताया कि घटना के बाद सड़क जाम जैसी स्थिती न हो इसके लिए पर्याप्त पुलिस कर्मी यहां पर तैनात हैं. ट्रक ड्राइवर को पुलिस हिरासत में रखा गया है. जबकि ट्रक का उपचालक फरार हो गया है. वहीं विधि व्यवस्था बनी रहे इसके लिए जबतक ट्रक को रेलवे ट्रैक से हटाया नहीं जाएगा तबतक यहीं पर तैनात रहेंगें.