धनबाद।
धनबाद जिले के झरिया अंचल के नगर निगम वार्ड 38 में नीचे डुमरी बस्ती में डायरिया के प्रकोप से दर्जनों लोग बीमार हैं. कई की हालत गंभीर बनी हुई है. वही डायरिया से 4 लोगों की मौत होने की भी बात कही जा रही है. बता दें कि कई दिनों से नीचे डुमरी बसती में डायरिया का प्रकोप है. फिलहाल 30 लोग डायरिया से पीड़ित है. कई का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है तो कोई प्राइवेट नर्सिंग होम में अपना इलाज करा रहा है.
40 से अधिक लोग डायरिया से ग्रसित:
वहीं इसे देखने के लिए झरिया सीओ के .एन. सिंह चासनाला स्वास्थ केंद्र के प्रभारी डॉक्टर सुनील कुमार डुमरी बस्ती पंहुचे और पीड़ित के घर जाकर हाल चाल पूछा औऱ स्लाइन, ओआरएस और दवाइयां दिये। वही स्थानीय और पीड़ित लोगों ने बताया कि सरकारी स्वस्थ केंद्र में सही से इलाज नही किया जा रहा और स्थिति गम्भीर देख कर पीएमसीएच भेज दिया जाता है.
लोगों का आरोप, सरकारी अस्पताल में नहीं हो रहा सही इलाज:
लोगों का आरोप है कि सरकारी अस्पताल में भी सही से इलाज नही हो रहा है. जिसके चलते कई लोग निजी क्लिनिक में इलाज करवा रहे है. वही बस्ती में डायरिया फैलने के कारण लोग गंदे पानी का सप्लाई मान रहे हैं. इनका कहना है कि वाटर बोर्ड के द्वारा गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है. जिसके पीने से लोग डायरिया की चपेट में आ गए है.
झरिया अंचल में नीचे डुमरी पहुंची स्वास्थ विभाग की टीम:
वहीं झरिया सीओ भी डायरिया का कारण बस्ती में गंदगी और गन्दे पानी का सप्लाई मानते हैं. इनका कहना है कि लोगों का सही इलाज होगा। वही चासनाला स्वास्थ केंद्र के प्रभारी का कहना है कि मरीजों को सारी सुविधा दी जा रही है. जरूरत के हिसाब से सलाईन और दवाइयां भी दी जा रही है और बिलीचिंग का भी छिड़काव किया जा रहा है।