धनबाद।
कोयलांचल में चोरों का आतंक चरम पर है। आम लोग या फिर व्यवसाय करने वाले लगातार चोरों का शिकार हो रहे हैं।
ताजा मामला सरायढेला थाना क्षेत्र के स्टील गेट का है। जहां चोरों ने बीती रात सुधा मिल्क पार्लर की खिड़की का रॉड काटकर नकदी समेत दुकान में रखे हाजरों रुपए के दूध से निर्मित खाद्य सामग्री पर हांथ साफ कर दिया।चोरों ने महीने भर में अबतक चार मिल्क पार्लर को अपना निशाना बनाया है।
स्टील गेट स्थित सुधा मिल्क पार्लर में चोरी:
स्टील गेट स्थित सुधा मिल्क पार्लर के संचालक अवध कुमार सिंह ने बताया कि सुबह दुकान खोलने के बाद दुकान का माजरा देख होश उड़ गए। दुकान के पीछे की खिड़की में लगे लोहे की रॉड कटा हुआ था। गल्ले में रखे हुए करीब तीन हजार रुपए और आठ हजार रुपए की सुधा घी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। संचालक द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है।