जमशेदपुर।
जमशेदपुर में एक स्कूल वैन के अधेड़ उम्र के चालक की काली करतूत के कारण हर कोई शर्मसार हुया है.
घटना शर्मनाक है जिसकी तस्वीर हम आपको नही दिखा सकते है. केवल इतना बता सकते है कि स्कूल वैन के चालक ने जो अश्लील हरकत एक छठी क्लास के बच्ची के साथ किया वो महापाप है. जिसे सबक सिखाने के लिए एक व्यक्ति ने पूरे घटना क्रम की वीडियो बनाई और बच्ची के परिजनों को दी जिसके बाद स्कूली वाहन चालक पर लोगों का गुस्सा फुट पड़ा. चालक की अश्लील हरकतों का वीडिओ वायरल होने के बाद आक्रोशित लोंगो ने एक दो नही बल्कि अनगिनत लाठी चलाकर चालक की पिटाई की. और बाद में उसे पुलिस को लोगो ने स्कूल वैन चालक को सौप दिया है.
आरोपी चालक का इलाज कराने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। घटना एमजीएम थाना क्षेत्र के रिपीट कॉलोनी की है. जहा प्रायः दिन की तरह स्कूली वैन चालक जे.एच तारापुर स्कूल में बच्चो को स्कूल ले जाना-आना करता था. उसी दौरान मौका देखकर वैन में बैठी बच्चो में सबसे बड़ी बच्ची के साथ स्कूली वैन चालक अपनी काली करतूत का परिचय देता आ रहा था कि उसकी पोल खुल गयी. गन्दी करतूत की वीडिओ किसी ने बनाई और सच्चाई सामने आयी.