गिरिडीह:
प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियो का शहीद सप्ताह शुरू हो गया है. शहीद सप्ताह के पहले दिन ही नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने जिले के कई प्रखंडों में पोस्टरवार की मुहीम छेड़ रखा है.
गिरिडीह जिले के पीरटांड़ में पोस्टरबाजी कर अपनी उपस्तिथि दर्ज कराया है. पोस्टरबाजी से ग्रामीण दहशत में है. पोस्टर में ऑपरेशन ग्रीन हंट का विरोध किया गया है. इधर पोस्टर बाजी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पुरे जिले को हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. जिले के तमाम संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने नक्सलियों के विरुद्ध पारसनाथ पर्वत की तराई वाले इलाके और झारखंड बिहार की सीमा पर अभियान तेज कर दिया है। पुलिस की कई टीमें छापामारी कर रही हैं।
गिरिडीह के एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा है कि उग्रवादी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। गिरिडीह से नक्सल मुक्त करने के लिए काम पुलिस कर रही है।