देवघर:
इज आॅफ डूइंग बिजनेस मैनेजमेंट के तहत् डिस्ट्रिक्ट लेवल बिजनेस रिफाॅर्म एक्शन प्लान के लिए कार्यशाला उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में देवघर परिसदन में आयोजित की गई।
नोडल पदाधिकारियों को प्रशिक्षण:
कार्यशाला में पावर पाॅइन्ट के माध्यम से E.O.D.B.M के प्रबंधक रजनीश पांडे द्वारा सभी नोडल पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें आई0एम0आई0एस पद्धति के द्वारा आवेदनों को पोर्टल पर आॅनलाइन कराना। जिले में उद्योग स्थापित करने हेतु सिंगल विन्डो सिस्टम के तहत् किये जाने वाले कार्यो आदि की जानकारी दी गई।
इस दौरान उपायुक्त द्वारा सिंगल विन्डो सिस्टम के तहत् उद्योग विभाग द्वारा जोड़े गये नये फीचर्स की जानकारी देते हुए सभी नोडल पदाधिकारियों को उससे संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि सिंगल विन्डो सिस्टम के सभी आवेदनो को आई0एम0आई0एस पद्धति कि तहत् र्पोटल पर आॅनलाइन कराया जाय। साथ ही इससे संबंधित फिडबैक भी लेते रहे।
उपायुक्त द्वारा सभी पदाधिकारियों को E.O.D.B.M के तहत् सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर कार्य करते हुए जिले के रैकिंग में सुधार लाने का निदेश दिया गया। उपायुक्त द्वारा आगे जानकारी दी गई कि E.O.D.B.M के तहत् डिस्ट्रीक्ट लेवल बिजनेस रिफार्म एक्शन प्लान हेतु किये जा रहे कार्यो की समीक्षा हेतु केन्द्रीय समिति द्वारा टीम गठित कर महीने के प्रत्येक बुधवार को निरीक्षण किया जायेगा एवं उससे संबंधित रिर्पोट पोटर्ल पर अपलोड किया जायेगा। उ
पायुक्त द्वारा आगे बतलाया गया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण के माध्यम से जिले में उद्योग स्थापित करने वाले उद्योगपतियों को काफी सहूलियत होगी एवं आवेेदकों के प्रश्नों, शिकायत आदि का समाधान आसानी से हो पायेगा।