रिपोर्ट: फलक शमीम
हज़ारीबाग:
हज़ारीबाग ईचाक पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि डाबर, मोसकीटों , ओडोमोस जैसे प्रोडक्ट्स का नकली सामान बनाने वाले मिनी फैक्टरी का उद्भेदन इचाक पुलिस के नेतृतव में किया गया है.
हज़ारीबाग पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल को मिले इनपुट के बाद इचाक पुलिस को सूचना दी गयी के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नकली समान तैयार किया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची और करवाई करते हुए दस लाख रुपये से अधिक के नकली सामान को जब्त किया। साथ ही एक युवक को भी हिरासत में लेकर थाने आई। फिलहाल युवक से पूछ ताछ की जा रही है।