जामताड़ा:
जामताड़ा में स्कूली छात्र-छात्राओं ने स्कूल में शिक्षक की मांग को लेकर तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिया। यह जाम साहिबगंज गोविंदपुर हाईवे में मुरलीपहाड़ी चौक पर छात्रों ने लगाया।
मुरलीपहाड़ी उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं का आरोप है कि वहां पर शिक्षक नहीं होने के कारण उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। जो शिक्षक हैं वह हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं को नहीं पढ़ा रहे हैं। छात्र-छात्राओं के मुरलीपहाड़ी चौक पर जाम लगाने के बाद 2 घंटे तक चौक में जाम लगा रहा और वाहनों की आवाजाही बंद हो गई।
सूचना मिलने के बाद नारायणपुर के वीईओ सुभाष प्रसाद पहुंचे और छात्र-छात्राओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्र-छात्राएं इस बात को लेकर अड़े हुए थे कि मौके पर जिले के उपायुक्त पहुंचें और तुरंत शिक्षकों को पदस्थापित करें। हालांकि काफी समझाने बुझाने और बीईओ सुभाष प्रसाद द्वारा लिखित आश्वासन देने के बाद छात्रों ने जाम हटाया।