हज़ारीबाग:

बीते 14 जुलाई की रात हज़ारीबाग स्थित खजांची तालाब के समीप सीडीएम शुभम अपार्टमेंट के फ्लाइट नंबर 303 और 304 में हुए महेश्वरी परिवार के सभी 6 लोगों की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ चुका है।

बता दें कि बीते 15 जुलाई को एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हुई थी. मौके पर सुसाइड नोट भी मिला था जो सामुहिक आत्महत्या की ओर इशारा कर रहा था। घर के मुखिया 70 वर्षीय महावीर महेश्वरी, पत्नी किरण महेश्वरी व बहु प्रीती अग्रवाल की मौत फांसी लगाने से, पोते अमन का गला रेतने व पोती अन्वी के गला दबाने व बेटे नरेश महेश्वरी का छत से कूद कर आत्महत्या की बात शुरूआती दौर में कही गई थी। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बहुत कुछ साफ होता नज़र आ रहा है।
सभी 6 मृतकों का अलग-अलग रिपोर्ट पुलिस को प्राप्त हुआ है। 70 वर्षीय महावीर महेश्वरी के रिपोर्ट में काॅज आॅफ डेथ में कहा गया है कि इनकी मौत दम घुटना है जिसका किरण हैंगिंग बताया गया है। पत्नी किरण महेश्वरी का कारण भी हैंगिग को ही बताया गया है। बहू प्रीती महेश्वरी की रिपोर्ट में मौत का कारण गला दबने से दम घुटकर बताया गया है। गले में गिरर मोटिस पाया गया। महावीर महेश्वरी के पुत्र नरेश महेश्वरी के काॅज आॅफ डेथ में बताया गया है कि इनकी मौत भारी आॅबजेक्ट से हार्ट और लंग्स क्षतिग्रस्त होने के कारण इंटरनल ब्लीडिंग से हुई है। बायां हाथ फ्रैक्चर व पसली टूटी गई बताई गई है। नरेश के पुत्र अमन के रिपोर्ट में कहा गया है कि गले में कटने से अधिक ब्लीडिंग से मौत हुई है जबकि नरेश की पुत्री अन्वि की मौत का कारण दम घुटने से बताया गया है।
बताते चलें कि किसी भी तरह का गंध किसी मृतक के शरीर से प्राप्त नहीं हुआ है। वहीं डाॅ. जहांगीर के नेतृत्व में रांची से आई विधि विज्ञान की टीम खजांची तालाब स्थित शुभम अपार्टमेंट में हुए 6 मौतों की गहनता से जांच की व मौजूद सैंपल को संग्रहित कर रांची ले गए। पांच सदस्यीय फाॅरेंसिक टीम के साथ उत्तरी छोटानागपुर डीआईजी पंकज कंबोज, एसपी मयूर पटेल कन्हैया लाल, सदर थाना प्रभारी अवधेश सिंह व कोर्रा टीओपी प्रभारी रामा शंकर मिश्र भी शामिल थे।
मीडिया से मुखातिब होते हुए एसपी मयूर पटेल कन्हैया लाल ने बताया कि रांची से आई फाॅरेंसिक टीम ने शुभम अपार्टमेंट के फ्लाइट नंबर 303 और 304 की गहनता से जांच की. इस दौरान मिले खून के धब्बे, फिंगर प्रींट्स आदि से प्राप्त साक्ष्य के सैंपल फाॅरेंसिक जांच के लिए ले गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर जांच प्रभावित होने का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को प्राप्त हो चुका है । उसके हर बिंदु पर गौर किया जा रहा है। जल्द ही सारे तथ्य स्पष्ट किये जाएंगे।
पावर आॅफ एटाॅर्नी उमेश साव को दिए जाने पर उन्होंने कहा कि इस केस से हर पहलू को खंगाला जा रहा है और इस केस से जुड़े हर व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी ना होने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि सारे बिंदुओं पर गौर किया जा रहा है और जल्द ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचकर मामले की कार्यवाही को आगे बढ़ाया जाएगा। वहीं फाॅरेंसिक टीम का सहयोग कर रहे नरेश महेश्वरी के चचेरे भाई देवेश महेश्वरी ने बताया कि खाने के बर्तन के फिंगर प्रींट्स, चप्पल में लगे खून के धब्बे सहित करीबन 5 घंटे के गहन जांच के दौरान कई साक्ष्य के सैंपल ले गए हैं।