जमशेदपुर:
आगामी 2019 में होने वाली लोकसभा और विधानसभा चुनाव झारखण्ड में जदयू अकेले दम पर लड़ेगी। झारखंड में सरकार की नीतियों के खिलाफ यह निर्णय पार्टी ने लिया है. यह बातें युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 पवन पाण्डे ने कही.
उन्होंने कहा कि राज्य के 14 लोकसभा और 81 विधानसभा सिटों पर जदयू अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अब तक बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता नहीं दे रही है. जिस कारन से बेरोजगार यहां से पलायन कर रहें है. उन्होंने यह भी कहा कि भूमी अधिग्रहण बिल में संशोधन की आवश्यक्ता नहीं थी. फिर भी झारखंड सरकार ने इस बिल में संशोधन कर राज्य में पूंजी पतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है.
जदयू प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 पवन पाण्डे ने कहा कि इसके लिए 21 जूलाई को राँची के रॉक गार्डेन में राज्य के कार्यकर्ताओं की बैठक सह सम्मेलन का आयोजन पार्टी करने जा रही है. जिसमें बिहार के विधानसभा सचेतक सह झारखंड प्रभारी रामशेवक सिंह सहित पार्टी के कइ वरिय नेता इस सम्मेलन में शामिल होंगे।