रामगढ़/ बरकाकाना:
ओपी क्षेत्र में चलाए जा रहे अवैध क्रशर पर रोक लगाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा टास्क फोर्स का गठन किया गया। गठीत टीम में शामिल रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार के देखरेख में बुधवार को तेलियातू, पीरी आदि क्षेत्र के क्रशरो को जेसीबी मशीन के माध्यम से तोड़ दिया गया।
इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में संचालित हो रहे अवैध क्रशर पर रोक लगाने को लेकर टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इसी टीम द्वारा क्षेत्र के दर्जन भर क्रशर को धवस्त किया गया है। क्रशर धवस्त किए जाने के क्रम में ग्रामीणो को विरोध का सामना भी करना पड़ा। अवैध क्रशर के संचालको को चिन्हित कर कानूनी कार्यवाई किया जाएगा। इसके साथ ही क्रशर में पहुचने वाले अवैध पत्थर, प्रदुषण वन विभाग के एनओसी की जांच कर बरकाकाना ओपी में खनन विभाग अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी।
जिला टास्क फोर्स में शामिल अधिकारीयो में एसडीपीओ राधा मोहन किशोर, जिला खनन पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार, रामग़ढ़ जिला उद्योग केन्द्र के प्रोजेक्ट प्रबंधक विजय कुमार भारती, प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के चन्दन कुमार यादव, जिला परिवहन विभाग के संजीव कुमार, बरकाकाना ओपी प्रभारी अशोक कुमार, सहायक अवर निरिक्षक परमानंद हंस अपने शस्त्र बल के साथ मौजूद थे।