देवघर:
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी ज़ोरों पर है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए तमाम व्यवस्थाएं की जा रही है.
उपायुक्त ने लिया तैयारियों का जायज़ा:
देवघर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा आज संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ श्रावणी मेला, 2018 को लेकर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया गया। इसके तहत उन्होंने खिजुरिया से दुम्मा प्रवेश द्वार, कोठिया, बाघमारा बस स्टैंड एवं टेंट सिटी में चल रहे कार्यों का अवलोकन किया।
पुलिस आवासन के पण्डाल का निरीक्षण:
इस क्रम में उपायुक्त द्वारा सरासनी में बन रहे पुलिस आवासन के पण्डाल का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया गया कि शौचालय, पेयजल एवं स्नानागार की समुचित व्यवस्था की जाय. ताकि बाहर से आने वाले पुलिस पदाधिकारियों एवं सुरक्षाकर्मियों को यहां आवासन में किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। इस दौरान उन्होंने कार्यपालक अभियन्ता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल को निदेशित किया कि पथों की साफ-सफाई की व्यवस्था जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाय।
कांवरिया पथ पर दोनों ओर गेरूआ रंग से रंग-रोगन:
इसके अलावा निदेशित किया गया कि कांवरिया पथ में बन रहे स्थायी शौचालयों के मरम्मतिकरण व रंग-रोगन का कार्य जल्द से जल्द किया जाय और इन भवनों के उपर सोहराय पेंटिंग करवायी जाय। साथ हीं यह सुनिश्चित किया जाय कि कांवरिया पथ में शौचालय की निःशुल्क व्यवस्था हो एवं इससे व ओडीएफ से संबंधित जानकारी दीवाल लेखन के माध्यम से दीवारों पर प्रदर्शित की जाय। उपायुक्त ने कहा कि दुम्मा से खिजुरिया तक पूरे कांवरिया पथ में सड़कों के दोनों ओर गेरूआ रंग से रंग-रोगन किया जाय।
साफ़-सफाई के रहेंगे दुरुस्त इंतज़ाम:
इसके अलावा उनके द्वारा कांवरिया पथ के किनारे एवं गाँव के बाहर पथों की सफाई एवं अगल-बगल के झाड़ियों की सफाई कराने का निदेश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया गया। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में साफ-सफाई हेतु अलग-अलग टीम बनायी गयी है, जो कि अपने-अपने क्षेत्र में चैबिसों घंटे कार्यरत रहेंगें। नलों से निकलने वाले पानी पथों पर जहां-तहां न बहे इस हेतु उपायुक्त द्वारा कार्यपालक अभियन्ता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल को आवश्यक कार्रवाई कराने का निदेश दिया गया।
पेयजल की रहेगी समुचित व्यवस्था:
उपायुक्त द्वारा निदेशित किया गया कि चापाकलों की मरम्मति की जाय और यह सुनिश्चित किया जाय कि कांवरिया पथ एवं रूटलाईन में पेयजल आपूर्ति की समस्या उत्पन्न न हो।
लाईट की व्यवस्था रहेगी दुरूस्त:
अवलोकन के क्रम मे उपायुक्त द्वारा आगे जानकारी दी गई कि कांवरिया पथ में लाईट की व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए पूरे कांवरिया पथ में मैटल लाईट लगाई जायेगी, जिससे कांवरिया पथ पूरी तरह से चका-चौंद रहेगा और श्रद्धालुओं को आवागमन करने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी।
टेंट सिटी एवं बस स्टैंड का निरीक्षण:
उपायुक्त द्वारा कोठिया में बन रहे टेंट सिटी एवं बस स्टैंड का भी निरीक्षण किया गया और मौके पर उपस्थित संवेदकों को उचित दिशा-निर्देश देते हुए कहा गया कि टेंट सिटी में पेयजल, शौचालय एवं स्नानागार की समुचित व्यवस्था की जाय। साथ ही स्वच्छता का खासा ख्याल रखा जाय और यह सुनिश्चित किया जाय कि टेंट सिटी के अंदर प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था रहे।
इस वर्ष टेंट की ऊँचाई बढ़ाई गयी:
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष टेंट की ऊँचाई बढ़ाई गयी है एवं वेंटिलेशन की समुचित व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को गर्मी महसूस न हो।
पड़ाव का निर्माण सही तरीके से करने का निर्देश:
बाघमारा बस स्टैंड के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त द्वारा कड़े शब्दों मे निदेशित किया गया कि बस पड़ाव का निर्माण सही तरीके से किया जाय एवं किसी भी सूरत में बस स्टेंड में कीचड़ व जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न न हो। इसके साथ हीं बतलाया गया कि बस स्टेंड में सेपरेट पार्किंग की व्यवस्था की गई है जहां छोटी वाहनों का अलग एवं बड़े वाहनों का अलग पड़ाव होगा। इसके साथ हीं बस स्टेंड में वाहनों के आवागमन हेतु प्रवेश व निकास द्वार अलग-अलग बनाया गया है। इसके अलावे बैक अप के तौर पर एक और रास्ता बनाया जा रहा है, ताकि वाहन पड़ाव को लेकर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
चारों धाम व बारह ज्योतिर्लिंग के प्रतिरूप का निर्माण समय पर करें:
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा मदरसा मैदान में निर्माणाधीन चारों धाम व बारह ज्योतिर्लिंग के प्रतिरूप का अवलोकन कर निदेशित किया गया कि निर्माण कार्य ससमय पूर्ण कर लिया जाय एवं पंडाल के भीतर व बाहर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय।
ये सभी थे मौजूद:
मौके पर अपर समाहर्ता-सह-मंदिर प्रभारी, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल के अधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मोहनपुर, अंचलाधिकारी, मोहनपुर सहित संबंधित विभाग के विभिन्न आलाधिकारी आदि उपस्थित थे।