साहेबगंज:
साहेबगंज के राजमहल जेल में बंद एक अपराधी द्वारा फोन पर एक व्यवसायी को जान से मारने की धमकी दी गयी है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन चौकस हो गयी.
जेल में बंद एक अपराधी प्रभाकर मण्डल द्वारा व्यवसायी संजय कुमार भुगनिया को जेल के अंदर से फोन पर जान से मरने की धमकी और उसके घर में डकैती करने को लेकर धमकाने का एक मामला उजागर हुआ है. संजय कुमार भुगनिया ने बताया की केस उठाने की बात कही गयी है नहीं तो जान से मार दिए जाने की धमकी दी गयी है.
बता दें कि प्रभाकर मंडल ने साल 2012 में व्यवसायी जय कुमार भुगनिया का अपहरण किया था. इसी केस में प्रभाकर जेल में बंद है. और अब जेल से बार-बार धमका रहा है.
वहीं, जेल के अंदर से धमकी की सूचना ने पुलिस प्रशासन को अलर्ट कर दिया है. जानकारी मिलते ही तुरंत राजमहल sdpo सुनील कुमार राजमहल जेल पहुंचे और जेल का जायज़ा लिया। राजमहल कारा में जा कर इस मामले की जाच की और पूरे मामले की जानकारी ली. मौजूद गॉर्ड और पुलिस कर्मी को सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जांच हो रही है, ऐसे मामले में जो भी दोषी होंगे सख्त कार्रवाई की जाएगी।