बोकारो:
सिटी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलो में तीन साईबर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. तीनो के पास से ठगी की रकम से मिले सामान को बरामद किया गया है.
मामले की जानकारी देते हुए एसपी कार्तिक एस ने बताया कि जामताड़ा के रहने वाले दो शातिर अपराधी मो0 मिनहाज और मो0 शफीक अंसारी बजाज फाईनेंस का ईएमआई कार्ड को उड़ा लिया और बोकारो बोलेरो से आकर शॉपिंग शुरु की. घटना की जानकारी के बाद बजाज फाईनेंस कंपनी जामताड़ा के पदाधिकारी मो0 तौफिक ने दोनो आरोपी पर सिटी थाना में मामला दर्ज कराया.
सिटी पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए मॉल से शापिंग करते दोनो को फकड़ा. दोनो के पास से 20 हजार का खरीदा गया सामान को बरामद किया.
वहीं दूसरी घटना के बावत एसपी ने बताया कि 15 जुलाई को एक बाईक की डिक्की से एटीएम समेत कई कागजात को उड़ा लिया गया था. सिटी पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी रवि कुमार को सेक्टर 12 मोड़ से गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से एटीएम,कागजात और एटीएम के जरिए खरीदे जेवरात व नगद को बरामद किया गया है.