हज़ारीबाग:
हजारीबाग से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मामला सदर थाना क्षेत्र के खजांची तालाब स्थित सीडीएम अपार्टमेंट की है. जहां रहने वाले एक परिवार के छह सदस्यों ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां घर के मुखिया समेत दो पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे मृत पाए गए.
बताया जाता है कि अपार्टमेंट में रहने वाले नरेश महेश्वरी और उनका पूरा परिवार आज मौत की नींद सो गए हैं. पुलिस के घटना स्थल पर पहुंचने के बाद मामले के जो खुलासे हुए हैं उनमें यह है कि उनके द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट से स्पष्ट होता है कि यह परिवार बीमारी और कर्ज के बोझ तले दबे हुए था. जिस कारण से घर में तनाव काफी बढ़ गया था.
अगर परिवार के सदस्यों की बात की जाए तो नरेश महेश्वरी जिनकी उम्र लगभग 40 वर्ष है और उनकी पत्नी प्रीति महेश्वरी जिनकी उम्र लगभग 38 वर्ष है. दोनों घर के मुख्य कर्ताधर्ता हुआ करते थे. जानकारी के मुताबिक नरेश महेश्वरी ने सर्वप्रथम अपने पुत्र अमन अग्रवाल एवं अपनी पुत्री अंजलि अग्रवाल जो कि क्रमशः 8 वर्ष एवं 6 वर्ष के थे उन्हें धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. उसके बाद अपने पिता महावीर महेश्वरी एवं अपनी माता किरण महेश्वरी एवं अपनी पत्नी प्रीति अग्रवाल को फंदे से झूला दिया। उसके बाद खुद अपार्टमेंट की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली.
आसपास के लोगों से जो जानकारी मिल रही है कि यह परिवार काफी शांत स्वभाव का था परंतु क़र्ज़ इतना ज्यादा बढ़ गया था कि यह किसी से बात भी करने में चिड़चिड़ा जाते थे. उसके अलावा पिता की कई बीमारियां में भी काफी खर्च हुआ करते थे. ऐसे में इस तनाव को सदा के लिए खत्म करने के उद्देश्य से ऐसी घटना घटी है |
पुलिस के मुताबिक, उन्हें घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कारोबार में घाटे और भारी कर्ज को लेकर बढ़ रहे तनाव का जिक्र किया गया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है और उसके बाद ही वह स्पष्ट रूप से कुछ कह सकेंगे. फिलहाल पुलिस द्वारा फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है , जिसके बाद ही कुछ स्पष्ट निकल सकता है। पुलिस गंभीरता से हर बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है.