जमशेदपुर:
पिछले दिनों रांची में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा दिये गए बयान में जो कहा गया कि अर्जुन मुंडा के तैयार किये गए रोड मैप पर सरकार चल रही है,और आगे भी चलेगी। इसपर जेएमएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह विधायक कुणाल षाड़ंगी ने एक प्रेस कांफ़्रेस करते हुए अमित शाह के बयानों पर टिप्पणी की है.
जेएमएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि अगर अर्जुन मुंडा के रोड मैप पर सरकार चल रही है तो अर्जुन मुंडा ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट ,भूमि अधिग्रहण बिल जैसे कई मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ बोला है और कटाछ भी किया है. ऐसे में कैसे समझा जाये कि अर्जुन मुंडा के रोड मैप पर सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि अर्जुन मुंडा ने ये भी कहा है कि राज्य में प्रशासनिक पुलिसिंग नही होकर राजनीति पुलिसिंग हो रही है,तो ऐसे में भाजपा जवाब दे कि इसे जनता क्या समझे।
वही 5 जुलाई को झारखण्ड बन्दी के दौरान डीजीपी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए गए एक बयान को लेकर कुणाल ने कहा है कि डीजीपी प्रशासनिक अधिकारी कम बीजेपी समर्थक जैसे बाते कर रहे थे। वही कुणाल षाड़ंगी ने राज्य सरकार द्वारा बेचे जा रहे शराबों पर एक बार फिर सवाल उठाया है और कहा है कि सरकार पिछले एक साल में 1करोड़ 10 लाख के घाटे शराब के बिक्रियो पर लगाया है ऐसे में सरकार ऐसे नीति क्यो बनाती है पूछा है, वही कहा है कि अब सुना है कि 1 अगस्त से सरकार अपने स्तर से शराब नही बेचकर लॉटरी सिस्टम फिर से करने जा रही है।इसके अलावा कुणाल ने ये भी कहा है कि वो और उनकी पार्टी शराब बंद करने की मांग करते आये है।