बोकारो:

बोकारो रेलवे स्टेशन से रेस्क्यू 87 बच्चो में से 77 बच्चो को जिला बाल कल्याण समिति ने जामताड़ा बाल कल्याण समिति को सौप दिया.

सभी 77 बच्चो को दो बसो से सुरक्षा व्यवस्था के साथ जामताड़ा के लिए रवाना कर दिया. अन्य बचे बच्चो को चाईल्ड लाईन के माध्यम से कल भेजा जाएगा. जिसमें धनबाद, गिरिडीह औऱ देवघर के बच्चे शामिल हैं.
बताते चले कि कल सीआईडी रांची की सूचना पर बोकारो रेलवे स्टेशन में जिला पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने एलेप्पी से 87 बच्चो को उतारा था. बच्चों को तेलंगाना के खंभम स्थित रोटरी नगर के जामिया तुल अरविया मदरसा ले जाया जा रहा था.
आज डीसी मृत्युंजय वर्णवाल और जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डा0 विनय सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने काफी पूछताछ की. लेकिन बच्चो की बात से अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए और डीसी के आदेश से सभी बच्चो को जामताड़ा जिला बाल कल्याण समिति के माध्यम से उन्हे वहां भेज दिया गया ताकि वहां से शपथ पत्र व अन्य कागजातो की जांच कर बच्चे को माता-पिता को सौपा जाएगा.