spot_img

शिक्षकों की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने किया हाईवे जाम

रिपोर्ट: देवाशीष भारती 

जामताड़ा:

जामताड़ा के चैनपुर उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे को शिक्षकों की मांग को लेकर जाम कर दिया है।

छात्र-छात्राओं की मांग है कि जो भी विद्यालय के शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है. उसे शीघ्र वापस करें, ताकि उनकी पठन-पाठन सुचारु रुप से हो सके। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा हाईवे को जाम करने से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। छात्र-छात्राएं सड़क पर नारेबाजी करने लगे. 

छात्रों ने विद्यालय में शिक्षकों की कमी का हवाला देकर मांग किया कि शीघ्र ही विद्यालय में शिक्षकों के स्थानांतरण को रद्द किया जाए। दरअसल, पिछले दिनों शिक्षा विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर शिक्षकों का तबादला किया गया है जिससे कई विद्यालय शिक्षक विहीन हो गया है।

नारायणपुर प्रखंड के चैनपुर उच्च विद्यालय में 586 बच्चे हैं, जहां पर मात्र एक प्रधानाध्यापक के भरोसे पूरा विद्यालय चल रहा है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि शिक्षक के अभाव में विद्यालय का पठन-पाठन तो ठप्प हो ही गया है इसके साथ ही व्यवस्था भी चरमरा गई है जिससे छात्र-छात्राएं काफी नाराज चल रहे हैं।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!