जमशेदपुर:

जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के डाला झरना पहाड़ पर सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच घंटो चली मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गया.

पुलिस और नक्सलियों के बीच करीब 100 राउंड गोलियां चली और मौके देखकर नक्सली फरार हो गए. वही सर्च अभियान अभी भी चल रहा है. बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ को सूचना मिली कि अशीम मंडल दस्ता के नक्सली भारी संख्या में डाला झरना पहाड़ के समीप डेरा जमाए हुए है जिससे सीआरपीएफ ने घेरना चाहा लेकिन अचानक नक्सलियों ने फायरिंग करना शुरू कर दी. करीबन पुलिस और नक्सलियों के बीच 100 राउंड गोली चली जिसके बाद नक्सली मौका देखकर फरार हो गया.
वहीं सीआरपीएफ जवान मुठभेड़ में शहीद हो गया. जिसका नाम निर्मल घोष है और वह केशरपुर 193 बटालियन सी कंपनी में कार्यरत था. जो वेस्ट बंगाल मुर्शिदाबाद के रहने वाला था. इधर जवान के पार्थिव शरीर को हेलीकॉप्टर के जरिये जमशेदपुर एयरपोर्ट उतारा गया और वहां से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. जिसके बाद आदित्यपुर स्थित सीआरपीएफ के 157 बटालियन कैम्प में गार्ड ऑफ ऑनर देकर मुर्शिदाबाद के लिए भेजा जाएगा।