बोकारो:
आखिर सदर अस्पताल में खड़ा एबुंलेंस किसके लिए,क्या मरीज की मौत के बाद परिजनो को शव ले जाने के लिए प्रबंधन एंबुलेस की व्यवस्था भी नहीं कर सकता.
मानवता को शर्मसार करने वाला यह दृश्य किसी का भी दिल पसीज सकता है. जब सेक्टर नौ के रानीपोखर का रहने वाले एक परिवार की महिला सदस्य की मौत हो गयी. मृतक महिला के पति ,बहु औऱ बेटी को एक घंटे तक एबुंलेस के लिए अस्पताल का चक्कर लगाना पड़ा। लेकिन अस्पताल से एंबुलेंस आखिरकार परिवार को नहीं मिला और फिर बेटे के आने के बाद प्राईवेट एंबुलेस लाकर शव को परिजन अपने साथ ले गए.
बताया जा रहा है कि सेक्टर नौ रानीपोखर के रहने वाले फागु महतो की 60 वर्षीय पत्नी रुकमणी देवी को अहले सुबह नौ बजे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां महिला के भर्ती होते ही उसकी मौत हो गयी. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सको ने महिला की मौत की पुष्टि करते हुए मौत की पर्ची पकड़ाकर चलते बने. बताया जा रहा है कि कल से महिला को यूरिन नहीं हो रहा था और घर पर ही उसको स्थानीय चिकित्सको की सहायता से स्लाईन चढा़यी गयी थी. आज सुबह बीमार महिला रुकमणी देवी अस्पताल के अंदर परिजनो के साथ अंदर चल कर गयी और फिर भर्ती करने के दौरान ही उसकी मौत अचानक हो गयी. बेटे ने 108 पर डायल किया वहां से भी एंबुलेस नहीं मिलने की बात कही.
बगल में ही ममता वाहन का कार्यालय था, लेकिन मानवता के नाते वहां पर तैनात लोगो ने भी सहयोग नहीं दिया. जो कुछ बचा था सदर अस्पातल के उपाधीक्षक डा0 अर्जेुन प्रसाद ने गाडी़ खराब होने की बात कही. कहा कि आधे घंटे के बाद ही गाड़ी उपलब्ध हो पाएगी. ऐसे स्थिति में मरीज के परिजन एक घंटे तक अस्पताल के बाहर शव के साथ रोते-चिल्लाते रहे.