गिरिडीह :
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बंदरकुप्पी के पास तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला।
यहाँ तेज रफ़्तार हाईवा ने सवारियों से भरा एक टेम्पू को ठोकर मार दिया। जिससे टेम्पू सवार एक शख्स की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि टेम्पू पर मौजूद 3 महिला समेत 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बताया जाता है कि रांची-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर स्थित पालगंज मोड़ से सवारियों से भरी एक टेम्पू गिरिडीह की ओर आ रहा था, तभी बंदरकुप्पी के पास तेज रफ़्तार हाईवा ने टेम्पू को धक्का मार दिया। जिससे टेम्पू पलटी खाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दौरान आंशिक रूप से कई यात्री घायल हो गए.
स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल यात्री को गिरिडीह सदर अस्पताल भेजवाया। जहाँ सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.