देवघर/जसीडीह:

जसीडीह थाना क्षेत्र के डिगरीया घाटी में शनिवार सुबह जसीडीह पुलिस ने एक 48 साल के व्यक्ति की लाश बरामद की है।

डिगरिया घाटी में लाश की सूचना पर देवघर एसडीपीओ विकास चन्द्र श्रीवास्तव सदलबल मौके पर पहुंचे। प्रथम दृष्टया देवघर एसडीपीओ विकास चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि लाश को देख ऐसा प्रतीत हो रहा की हत्या हुई है. धारदार और वज़नी सामान से वार कर हत्या की गयी है.
लाश को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पहचान के लिए जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं, शव के पास से आधार कार्ड और दो एटीएम कार्ड (एसबीआई व एचडीएफसी) का मिला है.बरामद आधार कार्ड पर नाम उत्तम नारायण, पिता अर्जुन सिंह पता-नर्मदा अपार्टमेंट, एकजिबिशन रोड पटना लिखा हुआ है। जिसके आधार पर पुलिस लाश की पहचान करने में जुटी हुई है।