जमशेदपुर:
जमशेदपुर में एक पिता के गायब होने से बेटा चिंतित और सदमे में है और गायब पिता का पता लगाने के लिए पुलिस से फरियाद लगाया है.
बेटे ने कहा है कि पुलिस को कई बार शिकायत करने के बाद भी पता पुलिस नही लगा पा रही है. जबकि व्यक्ति का फ़ोटो रंग, हुलिया सबकुछ पुलिस को दिया गया है. फिर भी पुलिस पता नही लगा पा रही है. जिससे वे लोगो की चिंता और बढ़ती जा रही है.
दरअसल कारीगर अमर प्रसाद जमशेदपुर नमदा बस्ती में एक व्यक्ति के घर हलवाई का काम करने के लिए 23 जून को आरा के साहपुर से आया था और तभी से गायब है. जिसके खोज-खबर नही मिलने पर उसके परिवार के लोग परेशान है और सिटी एसपी से फरियाद लगाया है. बेटों ने आशंका जतायी है कि उसके पिता को किसी ने अपहरण कर लिया है.