देवघर/देवीपुर:

देवीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव के ग्रामीणों व किसानों ने सड़क पर धान रोपकर विरोध जताया है।

ग्रामीणों ने बताया कि सरकार रामपुरवासी के साथ सौतेलापूर्ण व्यवहार कर रही है। आरोप है कि एक ओर झारखंड सरकार हमलोगों की जमीन नियम विरुद्ध कब्जा कर रही है जिसमें धानी खेत, तालाब आदि सम्मिलित है वहीं दूसरी ओर मुलभूत सुविधा से रामपुर वासी वंचित है। ग्रामीणों ने बताया कि यह गांव अत्यंत ही पिछडा है. लेकिन गांव जाने के लिये सडक आज तक नहीं बना है। जबकि देवीपुर-देवघर मुख्य मार्ग शंकरपुर मोड से रामपुर गांव जाने के लिये मात्र एक किमी की दूरी पर रामपुर गांव है।
जहां बारिश के दिनों में आज भी गर्भवती महिला, आकस्मिक स्वास्थ्य बिगडने पर मरीजों को ग्रामीणों द्वारा डोली बनाकर एक किमी मुख्य सडक तक लाते हैं। बताया कि आजादी के बाद से आज तक कोई भी जनप्रतिनिधि या जिला प्रशासन गांव वालों की सूध लेने नहीं आया। राज्य सरकार सिर्फ गरीबों की जमीन लुटने में लगी है।
ग्रामीणों ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसंवाद रांची में सड़क निर्माण कराने का आग्रह 2016 से लगातार करते आ रहे है। देवघर विधायक नारायण दास द्वारा ग्रामीण विकास विभाग देवघर के कार्यपालक अभियंता को सडक निर्माण कराने की अनुसंशा भी 23-7-2017 को कर दिया गया है परन्तु आज तक समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।
ग्रामीणों ने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दिया तो सत्संग भिरखीबाद मुख्य पथ अनिश्चितकालीन के लिये जाम कर दिया जायेगा।
वहीं दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र के मानपुर पंचायत अंतर्गत कारीकादों में बना उच्च स्तरीय पुल के आगे सड़क बहुत ही खराब है। जिससे लोगों को आने जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड रहा है। स्थानीय मुखिया इसरत प्रवीण ने बताया कि पुल तो बन गया है लेकिन उससे आगे सडक नहीं बनने से खासकर बारिश के दिनों में ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। जानकारी हो कि यह रास्ता आजाद चौक से होते हुए नवाब मोड, नारायणपुर से मधुपुर तक जाती है। ग्रामीणों ने मधुपुर विधायक व जिला प्रशासन से सडक बनवाने की मांग की है।