देवघर/मधुपुर:
मधुपुर थाना क्षेत्र के पतरों नदी में दोस्तों के साथ नहाने के दौरान डूब गये शादाब अख्तर की तलाश अब भी जारी है. करीब चैबीस घंटे बाद भी शादाब का कोई अता-पता नहीं चल पाया है.
नदी किनारे शादाब का पैंट-शर्ट और साइकिल बरामद हुई है. मधुपुर के लखना मुहल्ला, खलासी मुहल्ला, भेड़वा मुहल्ला के कई तैराकों ने बीते रात घंटों शादाब की तलाश पानी में किया. लेकिन नदी की गहराई इतनी अधिक थी कि अंदर तक जाना मुनासिब नहीं था. मछुआरों समेत सिकटिया बराज से आये तैराकों ने भी शादाब को पानी में नहीं ढुंढ पाया. हजारों की भीड़ घटना के बाद से ही पतरों नदी के पास लगी हुई है.
बताया जाता है कि हाल ही में पतरों नदी पर पुल का निर्माण कराया गया है. पुल के खंभों के इर्द गिर्द गहराई काफी अधिक है. पुलिस प्रशासन शादाब को निकालने के लिए धनबाद के मुनीडीह से रेसक्यू टीम मंगवा रहे हैं. अब लोगों की आस रेसक्यू टीम पर लगी है. घटनास्थल पर एसडीपीओ ललन कुमार ठाकुर, पुलिस इंस्पेक्टर बिनोद कुमार, अंचलाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी अनंत कुमार झा सहित पुलिस बल मौजूद है.
पुलिस इंस्पेक्टर बिनोद कुमार ने बताया कि नदी में डूबे बालक की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि बालक जहां डूबा है वहां पानी की गहराई काफी अधिक है. धनबाद के मुनीडीह से रेसक्यू टीम मंगवाया जा रहा है. घटना स्थल पर पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, नगर पर्षद उपाध्यक्ष जियाउल हक उर्फ टारजन, भाजपा नेता अधीर चंद्र भैया एवं कई जनप्रतिनिधि समेत सैकड़ों की भीड़ मौजूद थीं.
क्रिकेट खेल कर दोस्तों के साथ नहाने निकाला था शादाब:
नबी बक्श रोड निवासी मौलाना मुसलिम अख्तर शिवानी ने बताया कि शादाब उसका छोटा बेटा है. अपने दोस्तों के साथ वह क्रिकेट खेलकर बिना घर में बताये पतरों नदी नहाने के लिए घर से करीब 9 बजे सुबह निकला था. कई घंटे बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं पहुंचा. जब खोजबीन षुरू किया तो उसके दोस्तों ने बताया कि उनका बेटा नहाने के दौरान नदी में डूब गया है. घटना की जानकारी के बाद से अब तक चैबिस घंटे बीत गये है. लेकिन सादाब अख्तर का कोई अता-पता नहीं चल पाया है. मां, भाई और बहन का रो-रो कर बुरा हाल है. नबी बक्श रोड समेत आसपास के कई इलाकों में मातम का माहौल देखा जा रहा है.