बोकारो:
पारादीप उड़ीसा से चला एलपीजी गैस से लदा टैंकर अपनी मंजिल पहुंचने से कुछ ही किलोमीटर पहले ही एनएच 32 स्थित रांची पटना बोकारो मार्ग अन्तर्गत सिवनडीह के पास डिवाईडर से टकराकर पलट गया.
संयोग अच्छा रहा कि जोरदार आवाज के साथ पलटने के बाद भी गैस का रिसाव टैंकर से नहीं हुआ. नहीं तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था. घटना की सूचना पर संबधित थाने की पुलिस और झारखंड सरकार की फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गयी. घटना अहले सुबह ढ़ाई से तीन बजे की बतायी जा रही है. घटना में गाड़ी का चालक घायल हो गया है. घटना माराफारी थाना क्षेत्र की है.
घटना के बाद एक एनएच के एक रास्ते को बंद कर दिया गया है औऱ एक ही रास्ते से गाड़ियो की आवाजाही हो रही है. बताया जा रहा है कि उड़ीसा पारादीप से एलपीजी गैस से लदा टैंकर बोकारो जिले के बालीडीह औधोगिक क्षेत्र के एलपीजी बॉटलिंग में रिफिलंग के लिए जा रहा था. बाटलिंग प्लांट से 6 किमी पहले ही टैंकर माराफारी थाना क्षेत्र के सिवनडीह के पास अनियिंत्रित होकर डिवाईडर से टकराकर सड़क पर पलट गया. गाड़ी की रफ्तार कितनी होगी इसका अनुमान लगाया जा सकता है कि भारी भरकम गाड़ी का अगला हिस्सा डिवाईडर के रेलिंग को तोड़ता हुआ उपर जा चढ़ा.