देवघर/मधुपुर:
अप ईएमयू ट्रेन में सवार होकर आसनसोल से मधुपुर आ रहे एक व्यक्ति का बैग उच्चके ने चलती ट्रेन से उड़ा लिया. बैग लेकर भाग रहे उच्चका के पीछे पीड़ित व्यक्ति भी चलती ट्रेन से कूद गया. जिससे वह गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मो0 जमालउद्दीन आसनसोल में ईएमयू ट्रेन से सवार होकर मधुपुर की ओर आ रहे थे. इसी बीच पूर्व से घात लगाये एक उच्चका जमालउद्दीन के बैग पर नज़र गड़ाए था. मदनकट्टा हाॅल्ट के करीब ट्रेन जैसे ही धीरे हुई उच्चका उसका बैग झपटकर ले उड़ा. इतने में ही ट्रेन मधुपुर के लिए खुल गई. इसी बीच जमालउद्दीन भी चलती रेल से कूदकर उच्चके को पकड़ने की कोशीश की. लेकिन कूदने के दौरान जमालउद्दीन का कमर टूट गया और उसके पेट में भी गंभीर चोट लगते ही वह खून से लथपथ हो गया.
आनन-फानन में रेल प्रशासन द्वारा उसे हावड़ा-बनारस एक्सप्रेस ट्रेन से मधुपुर रेलवे प्राथमिक स्वास्थय केंद्र लाया गया. पुलिस द्वारा जांच के क्रम में जमालउद्दीन के पास से आसनसोल से गिरिडीह जाने का टिकट मिला। गिरिडीह में उनके परिजनों से संपर्क किया गया. चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अन्यत्र रेफर कर दिया. बताया जाता है कि जमालउद्दीन के परिजन उसे अपने साथ गिरिडीह ले गये.