गिरिडीह :
पारिवारिक रंजिश में एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। घटना अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के परहेत्ता की है।
बताया गया कि यहां का नकुल स्वर्णकार किसी बात को लेकर इतना क्रोधित हुआ कि उसने आधी रात को कुल्हाड़ी से वार कर अपनी पत्नी रेणु देवी की हत्या कर दी। असल में नकुल पर गुस्सा इतना हावी था कि घटना के वक्त उसका आपा खोया हुआ था। यही वजह है कि बीच बचाव के लिए आये पुत्र पर भी उसने हमला बोल दिया।
पत्नी की हत्या के बाद हत्यारा पति फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
अहिल्यापुर थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में कांड दर्ज कर हत्यारे पति की तलाश शुरू कर दी गयी है.