धनबाद:
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी सहदेव महतो का 25 वर्षीय पुत्र शिव शंकर साव दो जुलाई की रात से गायब है। गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रंगडीह जोरिया के पास से गोबिंदपुर पुलिस ने मंगलवार को एक बाइक भी संदिग्ध अवस्था में बरामद किया है।
सोमवार से लापता है युवक:
परिजनों के अनुसार युवक सोमवार को टाटा मोटर्स पार्ट्स में काम करने गया था। कंपनी द्वारा पंचवटी बार एंड रेस्टूरेंट में दी गई पार्टी में शामिल भी हुआ। लेकिन पार्टी ख़त्म होने के बाद भी युवक देर रात तक अपने घर नहीं पहुंचा। जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। काफी खोजबीन करने के बाद युवक का पता नहीं चलने के बाद युवक के पिता ने बरवाअड्डा थाने में लापता होने की आवेदन दिया गया है।
घर वालो का रो-रो कर बुरा हाल:
सूत्रों के अनुसार युवक की शादी दो माह पूर्व जोडापिपल गांव में हुयी थी। शादी के बाद से ही युवक का अपने पत्नी के साथ अनबन चल रहा था। जिसके बाद युवक मंगलवार से लापता हैं। वही पुत्र के नहीं मिलने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वही गांव में अटकले लगाई जा रही है कि युवक के पत्नी से विवाद की वजह से कहीं युवक के साथ कोई अप्रिय घटना ना घटी हो।