रांची:

अक्सर अपनी टिप्पणियों को लेकर चर्चा में रहनेवाले प्रदेश के डीजीपी फिर से सुर्ख़ियों में है. लेकिन इसबार डीजीपी ने ऐसा कुछ कहा कि उनके आसपास बैठे अधिकारी भी अगल-बगल झाँकने लगे.

दरअसल, बुधवार को डीजीपी और राज्य के होम सेक्रेटरी ने पांच जुलाई को विपक्षी दलों द्वारा बुलाये गए बंद के मद्देनजर सरकार की तैयारियों की जानकारी देने के लिए प्रेस कांफ्रेंस बुलाया था. इस दौरान एडीजी (अभियान) आर के मल्लिक और आईजी अभियान आशीष बत्रा भी मौजूद थे. जैसे ही पत्रकारों ने डीजीपी से सवाल पूछा, उन्होंने सबका साथ सबका विकास का नारा दे दिया. इसके बाद आसपास बैठे अधिकारी एक-दूसरे का चेहरा देखने लगे. यही नहीं कांफ्रेंस हॉल में एकबारगी कसकर ठहाके भी लग गये.
यह पहला मौका नहीं है जब डीजीपी डी. के पांडेय ने ऐसी टिप्पणी की है.अक्सरहां वह अपनी बातों को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं.