गिरिडीह :

समाहरणालय के सभाकक्ष में मंगलवार को जिला व पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक संपन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मनोज कुमार कर रहे थे। वही मौके पर पुलिस कप्तान सुरेंद्र कुमार झा, सदर एसडीओ विजया जाधव, खोरीमहुआ एसडीओ रवि शंकर विद्यार्थी, सरिया एसडीओ पवन कुमार मंडल, खोरीमहुआ एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार, सदर डीएसपी पी० के० मिश्रा डीएसपी 2 जीत वाहनों उरांव समेत पीएचडी, बिजली विभाग, नगर निगम, सदर अस्पताल आदि विभागों के पदाधिकारीगण मौजूद थे।
यँहा आगामी 5 जुलाई को महागठबंधन की ओर से बुलाए गए बंदी के मद्देनजर विधि-व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा की गई। इस दौरान हुड़दंगियों से निपटने की रणनीति भी तैयार की गई। बैठक के दौरान जिले भर के संवेदनशील स्थलों की सूची तैयार की गई। साथ ही सभी पॉइंट पर सुरक्षा बल मुस्तैद रखने का मसौदा तैयार किया गया।
बैठक के बाद बताया गया कि बंदी के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल जिलेभर में लगाए जाएंगे। बताया गया कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन तैयार है। शांतिपूर्ण बंदी पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। लेकिन हुड़दंग मचाये जाने पर प्रशासन की ओर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।