पाकुड़:
पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा में जिला प्रशासन के द्वारा मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन प्रखंड मुख्यालय में किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त दिलीप कुमार झा, उपविकास आयुक्त जगत नारायण व ग्रामीणों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उपायुक्त ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि अवैध रूप से बस्ती बनाकर रहने वाले को सरकारी लाभ नही दिया जाएगा। आदिवासी पहाड़िया के जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले की खैर नही है। उन्होंने कहा कि रांगा व रिंची अस्पताल के बीच सैकड़ो परिवार अवैध रूप से बस्ती बनाकर रहने लगे है। स्थानीय कर्मचारी व अंचल निरीक्षक चोनाराम हेम्ब्रम को अवैध रूप से बसे बस्ती की जांच कर कारवाई करने का आदेश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि जिले को बिचौलिया मुक्त बनाना है। अगर प्रधानमंत्री आवास में कोई भी बिचौलिया सहयोग के नाम पर ईट, बालू व छड़ उच्च मूल्य पर देता है तो उसे क्षेत्र में घुसने नही दे। उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दे। उन्होंने कहा कि पीएम आवास के लिए 355 करोड़ रुपया सरकार ने दिया है। उपायुक्त बड़ा सरसा पंचायत के रोजगर सेवक को अबतक जेल नही भेजने पर काफी नाराज हुए और तुरन्त मामला दर्ज कर जेल भेजने का आदेश बीडीओ सत्यवीर रजक को दिया। उन्होंने कहा पाकुड़ जिले में सभी पाहाडिया परिवार को शत-प्रतिशत आदिम जनजाति व अनाज का लाभ दिया जाएगा। यहाँ के राजस्व कर्मचारी व सीआई के लापरवाही की वजह से सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया 21 करोड़ रुपया पड़ा हुआ।
उन्होंने कहा कि अभी तक यहाँ के मात्र 3174 परिवार को पेंशन मिल रहा है बाकी परिवार को 15 दिन के अंदर गांव-गांव में कैंप कर सभी कर्मचारी केवाईसी व आवेदन प्राप्त कर आदिम जनजाति का लाभ दें। वही यहां के वन भूमि को बचाने के लिए सरकार ने इस वर्ष पांच लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया है। जिसे पूरे जिले में लगाया जाएगा।
बिचपाहड़ व बड़गांव के ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि आगनबाड़ी केंद्र नही खुलने व बच्चो को पोष्टिक आहार सेविका द्वारा नही देने की शिकायत की । इस पर उपायुक्त ने डीएसडब्लूओ प्रमोद कुमार झा को सम्बन्धित सेविका को हटाने व सुप्रभाइजेर से स्पस्टीकरण करने का निर्देश दिया।
वही कई ग्रामीणों ने उपायुक्त से कंचन्गढ़ से बिचपाहड़ के बीच सड़क बनाने की मांग की। उपायुक्त दिलीप कुमार झा ने ग्रामीणों की एक-एक समस्या से रूबरू हुए और कहा सरकार आपके द्वार है । आपकी सभी समस्याओं का हल सरकार कर रही है । अगले 15 अगस्त तक सभी गांवों में बिजली पहुच जाएगी।
वही सिविल सर्जन भगवान मरांडी ने मिशन इंद्रधनुष की जानकारी देते हुए बताया कि कोइ भी असाध्य बीमारी क्यो नही हो सभी बीमारी का ईलाज सरकार करवा रही है। ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत इस मिशन के तहत सभी गर्भवती माताओ व बच्चो का सम्पूर्ण टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही कालाजार रोगी का मुफ्त ईलाज किया जाएगा।
जनता की समस्याओं का जबाब डीडीसी जगत नारायण, डॉयरेक्टर सुनील कुमार सिंह,एसडीओ जितेंद्र कुमार देव,एसडीपीओ बारी बारी से दिया।मौके पर आरईओ कार्यपालक अभियंता श्यामसुंदर मुर्मू, डीएसइ राजाराम साह,बीडीओ सत्यवीर रजक, बीसीओ सत्येन्द्र कुमार, पीएचडी के सहायक अभियंता मनीष कुमार,सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।