गिरिडीह:

नक्सलियों के विरुद्ध चल रहे गिरिडीह पुलिस के अभियान को लगातार सफलता मिल रही है।

एक बार फिर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने गिरिडीह जमुआ सीमा पर अवस्थित हरकुण्ड के पूरबी जंगली क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने छापेमारी अभियान चलाकर भाकपा माओवादी एरिया कमांडर लालमोहन यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
इस बावत एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि गिरफ्तार लालमोहन 25 से अधिक नक्सली कांड का वांछित अपराधी है। इस पर बिहार सरकार ने 50,000 रूपये का इनाम घोषित कर रखा है। बताया गया कि झारखंड में इसके विरुद्ध चार कांड दर्ज है जिसमें 3 कांड भेलवाघाटी में और एक कांड लुकाई नयनपुर में दर्ज है।
इस सर्च ऑपरेशन की कमान खोरीमहुआ एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार संभाल रहे थे। वहीं इनके साथ CRPF सातवें बटालियन के सहायक कमांडेंट अजय कुमार भेलवाघाटी थाना प्रभारी सुनील कुमार सदलबल मौजूद थे।