गिरिडीह :
लगातार विदेशों की धरती पर झारखंड के कामगारों के शोषण की खबरें आ रही है। ताजा मामला आया है सऊदी अरब से।
असल में वहां झारखण्ड के बगोदर, गोमिया, विष्णुगढ़ और पीरटांड़ के 41 मजदूर रोजी-रोजगार की तलाश में अरब देश गए थे। लेकिन वहां उनका जम कर शोषण हो रहा है।
फसें मजदूरों ने सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगाई है। वीडियो के ज़रिये बताया गया है कि वह सभी सऊदी अरब के रियाद शहर में एक कंपनी में काम कर हैं. उन्हें पिछले 8 माह से वेतन भत्ता नहीं मिला है और वे बंधक बनाकर वहां काम-काज करने को मजबूर हैं। इतना ही नहीं उन्हें वहां सिर्फ एक वक़्त का खाना मिल रहा है. मज़दूरों ने वीडियो के माध्यम से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद व वतन वापसी की गुहार लगाई है.
वीडियो देखने के बाद मजदूरों के परिजन चिंतित हो उठे हैं। परिजनों ने भी जनप्रतिनिधियों व सरकार से इनके मदद के लिए त्राहिमाम संदेश प्रेषित किया है।