जामताड़ा:
जामताड़ा थाना क्षेत्र के पोसोई गांव के पुल के पास एक कार और ऑटो में जबरदस्त टक्कर हो गयी. जिसमे तीन लोग घायल हो गए.
कार जामताड़ा से धनबाद जा रही थी और ऑटो नारायपुर के लोकनिया से जामताड़ा आ रही थी. इसी क्रम में दोनों की टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार घायलों में एक कार चालक जनार्दन सिंह जो टुंडी का रहने वाला है। और ऑटो सवार दो व्यक्ति शराफत अंसारी और सिकन्दर अंसारी दोनों लोकनियां गांव का रहने वाला है।
घटना की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस पहुची और तीनों घायलों को इलाज के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल लाया गया। जहाँ घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए तीनों को धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.