रिपोर्ट: फलक शमीम
हज़ारीबाग:
हज़ारीबाग के एक घर से सात बोरे में रखे प्रतिबंधित कफ सिरप की बरामदगी हुई है. इसमें 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
सदर एसडीओ आदित्य रंजन के नेतृत्व में कार्रवाई गयी. पेलावल थाना क्षेत्र के सिमरा गदोखर रोड के एक घर से 7 बोरे में रखे प्रतिबंधित कफ सिरप को बरामद किया गया है। मामले में मो० साबिर और मो० सलीम को गिरफ्तार किया गया है।
बताते चलें कि रामनवमी के समय भी इन दोनों को गिरफ्तार किया गया था लेकिन बाद में दोनों जमानत पर बाहर थे।