रामगढ़:
रामगढ़ जिला स्थित सिरका में रविदास मोहल्ला में एक ही परिवार के 3 सदस्यों का शव मिलने पर पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी है। 55 वर्षीय पति ने हथौड़े से अपनी पत्नी और 20 वर्षीय पुत्री की निर्मम हत्या और उसके बाद खुद फांसी लगा ली।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविदास मोहल्ले में रह रहे सुभाष रविदास लोहार का काम करता था और उसी से उसका जीवन यापन चलता था. स्थानीय लोगों की माने तो रविदास ने दो शादियां की थी, पहली पत्नी के साथ हमेशा खटपट होते रहती थी, पिछले कई महीनों से सरस्वती देवी उसके साथ नहीं रहती थी और रामगढ में काम कर अपना जीवन यापन कर रही थी. उसका कहना था कि उसके पति की इतनी इनकम नहीं है कि वह लौहार का काम कर परिवार चला सके, इसलिए वह काम करती है.
कुछ दिन पहले परिवार के लोगो ने बैठक बुला कर सरस्वती देवी को अपने पति के साथ रहने के लिए कहा.पूर्व में भी कई बार पंचायती हुई थी. पिछले 5 दिन पूर्व ही वह अपने पति के साथ रहने आयी थी तब ये घटना घटी. घटना के संबंध में सुभाष रविदास के पुत्र ने बताया कि जब काफी देर हो जाने के बाद दरवाजा नहीं खुला तो उसने चारदीवारी से घर के अंदर प्रवेश किया।कमरे का जब दरवाजा नहीं खुला तो कुल्हाड़ी से उसने खिड़की तोड़ी,तोड़ने के बाद देखा कि मां और बहन खून से लथपथ जमीन पर गिरी पड़ी है और पिता रस्सी से फांसी लगाकर झूल रहा है. उसके बाद वह चिल्लाने लगा आसपास के लोग जुट गए और उसके बाद सभी लोगों के प्रयास से दरवाजा तोड़ा गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.रामगढ़ डीएसपी ने बताया कि शुरुआती दौर में पारिवारिक अंतरकलहा में हत्या की बात आ रही है.लेकिन पोस्टमार्टम और अनुसंधान के बाद ही मामले का स्पष्ट खुलासा हो पाएगा.