जमशेदपुर:

भागदौड़ की जिंदगी से अपने आप को खुश रखने के लिए जमशेदपुर के बिस्टुपुर के मेन रोड में [email protected] का आयोजन किया गया. जहाँ शहर के युवा भारी संख्या में भाग लेकर खेल-कूद और डांस का आनंद लिया।

वहीं कई तरह की लगाई गई स्वदेशी चीजो के स्टॉल भी लोगो का आकर्षण का केंद्र बना रहा है। सुरक्षा का भी काफी इंतजाम किया गया था, जहा लोगो ने खूब मस्ती की।
हर माह [email protected] का आयोजन बिष्टुपुर स्थित मुख्य मार्ग पर आयोजित किया जाता है, जहां रविवार केे दिन छुट्टी दिन होने को लेकर शहर के युवा अहले सुबह भारी संख्या में पहुचते है और अपने आप को तंदुरुस्त दिखने के लिए विभिन्न तरह की खेल कूद, कई तरह की मनोरंजन के साथ डांस प्रतियोगिताएं करते है. जो अपने आप मे आकर्षन का केंद्र बना रहता है.