हज़ारीबाग:
हजारीबाग के इचाक मंडी जो कि अवैध क्रशर के लिए मशहूर माना जाता है और साथ ही पत्थरों के अवैध खदानों का जाल बिछा है.
इस इलाके में अवैध क्रशर को लेकर जिला प्रशासन हजारीबाग की पहले भी कार्रवाई होती रही है परंतु फिर भी इस उद्योग से जुड़े लोग अवैध खनन से बाज नहीं आ रहे, इसको लेकर आज हजारीबाग के सदर अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य रंजन ने टास्क फोर्स की टीम के साथ कार्रवाई शुरू की है. इसके तहत इचाक के सिझुआ पर कार्रवाई शुरू की गयी. कार्रवाई में अवैध पत्थरों के क्रशर को JCB से तोड़ा जा रहा है ।
बताते चले कि इस कार्रवाई का स्थानीय लोग और क्रशर चालकों द्वारा हल्का विरोध भी किया गया, परंतु पुलिस बल की तैनाती ने इनके विरोध के स्वर को धीमा कर दिया ।