spot_img

2 टॉप लीडर महिला नक्सली समेत 6 गिरफ्तार, पाकुड़ एसपी बलिहार की हत्या से जुड़े हैं तार

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी

रिपोर्ट: आशुतोष श्रीवास्तव 

गिरिडीह:

एन्टी नक्सल मूवमेंट में भिड़ी गिरिडीह पुलिस को लगातार सफलता हाथ लग रही है। एक बार फिर पुलिस ने 2 महिला समेत 6 नक्सलियों को दबोच लिया है।

धनबाद पुलिस के सहयोग से गिरिडीह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रैप कर सभी अतिवादियों को दबोचा है। इस बाबत शनिवार को एस पी सुरेन्द्र कुमार झा नें एक प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि गिरिडीह और धनबाद के बॉर्डर इलाके में नक्सलियों के गतिविधियों की लगातार सूचना मिल रही थी।

मोबाइल

खबर आ रही थी कि भाकपा माओवादी दस्ते के स्लीपर सेल्स धनबाद के मानियाडीह व पारसनाथ के तराई वाले इलाके खुखरा समेत आदि इलाकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि के माध्यमो से संगठन के विचारों का प्रसार कर रहे हैं और नए लोगों को संगठन में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे थे। सूचना की संपुष्टि के बाद धनबाद के ग्रामीण एसपी आशुतोश शेखर एवं गिरिडीह एएसपी अभियान दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर इलाके में दबिश दी गई। इस दौरान मध्य रात्रि में खुखरा के शाहपुरा के पास एक बोलेरो को कब्जे में लिया गया। 

मौके से 4 नक्सलियों को असलहे के साथ दबोच लिया गया। बाद में इनकी निशानदेही पर 2 अन्य को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान देवेन हांसदा,सुनीता उर्फ रजनी प्रवीण राव उर्फ डॉक्टर, गोविंद यादव, सेलिन उर्फ संझली एवं रमेश मुर्मू के रूप में हुई। इनके पास से 25 डेटोनेटर, 2 आईईडी, 1 पिस्टल, 2 गोली, 65 पावर जेल समेत 1 लाख 31 हज़ार 320 रूपए बरामद किया गया है। 

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से जो दस्तावेज बरामद हुए हैं उससे प्रतीत होता है कि इनके संबंध संगठन के शीर्ष नक्सलियों से जुड़े हैं और पाकुड़ के एसपी बलिहार की हत्या के तार भी इनके साथ जुड़े हुए हैं। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!