spot_img
spot_img
होमखबर14 घंटा से अधिक बिजली कटौती का विरोध, जीएम का पुतला फूंका

14 घंटा से अधिक बिजली कटौती का विरोध, जीएम का पुतला फूंका

रिपोर्ट: बिपिन कुमार  

धनबाद:

धनबाद में 24 घण्टे में अधिकांश समय हो रही बिजली की कटौती से हर तबका परेशान और बेहाल है। बिजली विभाग की इस लचर व्यवस्था के कारण अब तो छात्र संघ में भी उबाल बढ़ता जा रहा है।

छात्र संघ युवा मोर्चा रणधीर वर्मा चौक पर बिजली विभाग के जीएम सुभाष सिंह का पुतला जलाकर आने वाले समय में बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी है।

14 घंटा से अधिक बिजली कटौती के विरोध में पुतला फूंका: 

पुतला दहन कर रहे लोगों ने कहा कि आज जिले में 14 घण्टे से ज्यादा बिजली गुल ही रह रही है। परीक्षा के इस समय में बिजली नहीं रहने से परीक्षार्थियो की तख्लीफे बढ़ गई है। परीक्षा की तैयारी नहीं कर पा रहे है। यह समय शादी-विवाह का भी है। जिनके घरों में विवाह का कार्यक्रम चल रहा उन्हें खासी दिक्कते उठानी पड़ रही है। 

बिजली पानी की समस्या से परेशान है आम लोग:

बिजली नहीं रहने से लोगो को पानी भी मय्यसर नहीं हो पा रहा। धनबाद जो कोयले के लिए जाना जाता है। इसी धनबाद के कोयले से आज पूरा देश रौशन है। जिस देश को धनबाद रौशन कर रहा है उसी जिले में बिजली जनता को नहीं मिल रही। पुतला दहन एक चेतावनी है ऊर्जा विभाग के लिए । बिजली कटौती नहीं रुकी तो मोर्चा विभाग के खिलाफ वृहत आंदोलन करेगी।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!