बोकारो:
बोकारो के चास थाना क्षेत्र से दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आयी है.
चास थाना क्षेत्र के मेन रोड जोधाडीह मोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया से दो लाख 88 हजार रुपया निकाल कर एक युवक बाईक की डिक्की मे ऱखकर पास ही के दुकान में जाकर ठंडा पी रहा था. इसी दौरान दो युवक डिक्की से पैसा निकाल कर रफ्फूचक्कर हो गए.
जब तक पीड़ित हल्ला करता दोनो युवक पैसा लेकर भागने में सफल रहे. जहां घटना हुई है वह काफी भीड़-भाड़ इलाका है ऐसे मे मौके पर पहुंचे चास एसडीपीओ महेश कुमार सिंह ने पीड़ित से पूछताछ की और साथ ही आसपास के दुकानदारो से भी घटना के बावत जानकारी ली जा रही है.
बताया जा रहा है कि सोनी महिला समिति का पैसा दो लाख 88 हजार रुपया बैंक ऑफ इंडिया से समिति की अध्यक्ष सहबानो बीबी के द्वारा निकाला गया था. यह पैसा 24 शौचालय निर्माण के लिए निकाला गया था. अध्यक्ष के पति द्वारा अपनी पत्नी से यह पैसा लेकर बाईक की डिक्की मे रख लिया गया था. पुलिस मामले की जांच कर जल्द ही मामले का उदभेदन करने की बात कह रही है.