spot_img

साहेबगंज में मना विश्व योग दिवस


साहेबगंज:

आज विश्व योग दिवस पर साहेबगंज के सिद्धों-कानो स्टेडियम में विश्व योग दिवस मनाया गया.

इस योग दिवस में राजमहल के विधायक अनंत ओझा, जिले के डीसी संदीप सिंह, जिले के डीडीसी नेनसी सहाय, एसपी के अलावा शहर के तमाम लोगो ने हिस्सा लिया।

वही राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा की योग करने से तन तो स्वस्थ्य रहता है साथ ही मन भी स्वस्थ्य रहता है. मनुष्य जीवन मे इन दोनों का स्वस्थ्य रहना जरूरी है. हमारे प्रधानमंत्री जो इतना फिट है और काम के प्रति लगनशील हैं. उसका मुख्य कारण योग है इसलिए हम तमाम लोगो से अपील करते है की वह नियमित योग करे.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!